पहला कदम

Image contains a couple enjoying on the beach

दिल में बडे अरमान लिए आज पहला कदम बढ़ाया है, 

सहस का जो साथ मिला तो तुम तक पहुंचाया है, 

देना मेरा तुम साथ जरूर, 

एक तुम पर ही है इतना गुरुर, 

कहते थे ना कुछ फरमाया करो, 

लो आज यही फरमाया है, 

दिल में बडे अरमान लिए आज 

पहला कदम बढ़ाया है. 


कभी जो मैं थक जाऊँ तो, 

रहना मेरे साथ तुम, 

दुनियादारी छोड छाड़ कर, 

रहना मेरे पास तुम, 

दिल की बातें हक से कहकर, 

हक तुमपर अपना जताया है,

दिल में बडे अरमान लिए आज 

पहला कदम बढ़ाया है.

Author - रेखा तिवारी 

For KahaniBazaar.com

0 Comments