सीबीएसई, क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलुरु में हिंदी पखवाड़ा आयोजन

हिंदी दिवस 2021 हिंदी पखवाड़ा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय, एवं उत्कृष्टता केंद्र बेंगलुरु में हिंदी दिवस (14 सितंबर 2021) के उपलक्ष्य में “हिंदी पखवाड़ा”का आयोजन क्षेत्रीय अधिकारी महोदय श्री विकास अरोरा की अध्यक्षता में किया गया | 
हिंदी पखवाडा का शुभारंभ, क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलुरु, हिंदी प्रकोष्ठ के हिंदी अधिकारी श्री विजय लांघे द्वारा किया गया| तत्पश्चात क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलुरु के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विकास अरोरा ने हिंदी पखवाड़ा  का उद्घाटन किया | श्री विकास अरोरा ने अधिकारीयों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए हिंदी की उपयोगिता एवं राजभाषा से सम्बंधित आने वाली कठिनाइयों को दूर करने हेतु कई महत्वपूर्ण एवं ज्ञान वर्धक बातें बताईं | श्री विकास अरोरा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की हिंदी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रो के लोगो ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है साथ ही उन्होंने कहा की ये आप सभी लोगो का ही प्रयास है की वैश्विक मंच पर हिंदी अपनी मजबूत पहचान बना रही है, भाषा केवल एक संवाद का माध्यम नहीं है हमारी शक्ति, संस्कृति, हमारा मान-सम्मान, जीवन का आधार एवं गौरव सभी हिंदी से जुड़े हुए हैं| इसके उपरांत क्षेत्रीय अधिकारी महोदय ने सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को हिंदी राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई |

हिंदी पखवाड़ा आयोजन
इस दौरान मुख्य अतिथि एवं परीक्षक के रूप में KMV Red Hills स्कूल की हिंदी शिक्षिका श्रीमती सारिका शर्मा ने क्षेत्रीय कार्यालय बेंगलुरु, के अधिकारीयों/कर्मचारियों को संबोधित किया| परीक्षक महोदया ने हमारे जीवन में हिंदी उपयोगिता पर प्रकाश डाला| 

इसके उपरांत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलूरू के सहायक सचिव श्री जे सुनील कुमार ने सभी अधिकारीयों को संबोधित करते हुए बताया की दक्षिण भारतीय होने के बावजूद किस तरह से हिंदी ने उनके जीवन में बदलाव लाये और हिंदी उनके जीवन की अमूल्य अंग बनी |

इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलूरू में प्रशासन के कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| इस दौरान 1. हिंदी अनुवाद प्रतियोगिता, 2. कविता पाठ प्रतियोगिता, 3. हिंदी टिप्पणी लेखन प्रतियोगिता, 4. भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा प्रस्तुत प्रतियोगिताओं में कार्यालय के सभी कर्मचारियों तथा सहयोगियों ने उमंग और उत्साह से भाग लिया | 

हिंदी दिवस 2021 हिंदी पखवाड़ा
हिंदी अनुवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्कृष्टता का केंद्र के लेखाकार श्री गोविन्द तिवारी जी को मिला| कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलुरु के उपसचिव श्री यश मक्कड़ जी ने , हिंदी टिप्पणी लेखन में प्रथम स्थान क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलुरु के कनिष्ट लेखा अधिकारी श्री विजय लांघे जी ने प्राप्त किया तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलुरु के सहायक सचिव श्री जंगम सुनील कुमार ने प्राप्त किया|

हिंदी पखवाडा के अंतिम दिन 20 सितंबर 2021 को  हिंदी कार्यान्वयन समिति बैठक एवं हिंदी पखवाडा समापन समरोह आयोजित किया गया| हिंदी पखवाडा समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजशेखर, प्राचार्य , राघवेन्द्र बीएड कॉलेज, बेंगलुरु उपस्थित हुए| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, बेंगलूरू, क्षेत्रीय अधिकारी श्री विकास अरोरा ने समापन सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया उन्होंने बताया की पखवाड़े बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया जो की एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात  है साथ ही उन्होंने प्रतियोगितओं की परीक्षक श्रीमती सारिका शर्मा का भी धन्यवाद किया |

श्री विकास अरोरा ने हिंदी की महत्वता को समझाते हुए बताया की हिंदी एक जनसाधारण की भाषा है और हिंदी लगातार जनसाधारण को जोड़ने का काम करती रही है साथ ही उन्होंने हिंदी के प्रति अपना पक्ष रखते हुए कार्यालय में हिंदी के कार्यों को ज्यादा से ज्यादा  करने के लिए कर्मचारिओ को प्रोत्साहित किया| सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट को सही-सही भरने का भी अनुरोध किया ताकि हिंदी के कार्य को बढ़ावा मिल सके| उन्होंने सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया की हिंदी भाषा केवल हिंदी पखवाड़े तक सीमित न रहे बल्कि इसको पूर्णतया अपने कामों में लाना भी अतिअवाश्यक है| इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया |

हिंदी दिवस 2021 हिंदी पखवाड़ा
अंत में सहायक सचिव महोदय तथा अनुभाग अधिकारी महोदय ने सभी का धन्यवाद किया एवं सभी अनुभाग अधिकारीयों से आग्रह किया की अपनी शाखाओं के हिंदी कार्य को सुनिश्चित करने साथ ही हिंदी राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया |

इसके उपरांत हिंदी अधिकारी ने सभी का धन्यवाद किया |


#storpot #hindidivas #CBSE #Bengaluru

0 Comments